आजमगढ़ : दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट, बुजुर्ग की मौत, कई घायल
1 min read
आजमगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गाँव में बच्चों के विवाद को लेकर शनिवार की रात दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गाँव निवासी यशवंत व उनके पड़ोसी के बीच बच्चों को लेकर बीती रात विवाद हो गया। विबाद बढ़ा तो देर रात मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि इस दौरान सतीश चन्द्र पुत्र जयराम, भीम पुत्र जयराम, गब्बू कुमार पुत्र हरफन, डब्बू पुत्र हरफन, जयराम और हरफन पुत्र भूलन समेत कई लोग यशवंत के घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए परिवारजनों पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से मारपीट की। मारपीट के दौरान यशवंत कुमार, उनकी पत्नी सुषमा, उनकी माता देवी समेत कई परिजन घायल हो गए। वहीं, यशवंत के पिता खरभन राम को गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले भदुली बाजार में चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें मिशन अस्पताल, और फिर जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने घटना के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए। जिला अस्पताल में शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 6 आरोपियों सतीश चन्द्र, भीम, डब्बू , गब्बू, जयराम और हरफन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच करने के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है।
