आजमगढ़: युवक ने फांसी लगाकर दी जान
1 min read
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरा सोफी मोहल्ले में शनिवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। 18 वर्षीय अभिषेक चौधरी उर्फ निरहू, पुत्र राजू चौधरी, ने अपने कमरे में पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात को अभिषेक ने रोज की तरह भोजन किया और अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह देर तक कमरा न खुलने पर परिजन उसे जगाने गए तो उसका शव पंखे से लटकता हुआ पाया।
घटना की सूचना मिलते ही मुबारकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को उतारा और विधिक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर है।
