Latest News

The News Complete in Website

जुलूस के दौरान राष्ट्रध्वज पर अशोक चक्र की जगह लिखा कुछ ऐसा कि दो गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

1 min read

हाथरस। हाथरस शहर में 7 सितंबर को निकाले गए जुलूस- ए- मुहम्मदी में धार्मिक इबारत लिखा तिरंगा लहराने पर विवाद हो गया। विहिप कार्यकर्ताओं ने इस पर रोष जताया और एकत्र होकर थाने पर पहुंच गए। उन्होंने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर, दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। विहिप के जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि जुलूस में तिरंगे झंडे से अशोक चक्र हटाकर उसका अपमान किया गया, जिसके विरोध में वह और कार्यकर्ता कोतवाली सदर पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया, यह एक सोची समझी साजिश थी, जिससे कि माहौल खराब किया जा सके। मौके पर तैनात उप निरीक्षक ने भी आयोजकों से तिरंगा रखने के लिए कहा था, लेकिन रखा नहीं गया।

सीओ सदर योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि पुलिस ने जुलूस के दौरान तिरंगे को हाथ में लेकर चल रहे इरफान व आमिर निवासी नाई का नगला के खिलाफ तिरंगे का अपमान करने की धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों पर धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने का भी आरोप है। जुलूस ए मुहम्मदी की आयोजन समिति से जुड़े रहीस अहमद अब्बासी ने बताया कि कुछ नादान बच्चों से यह गलती हुई है। हमें बहुत गहरा दुख है। बच्चों को बाद में समझा दिया गया था।सभी से कहा गया है कि आगे से ऐसी कोई गलती न करें।

हाथरस पुलिस ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि आज 7 सितंबर को बारावफात जुलूस के दौरान रोडवेज बस स्टैंड के पास जुलूस में कुछ व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को प्रतिरूपित करके उर्दू में यारसूल अल्लाह अंकित करके लहराया गया । जिसकी फोटो वीडियो विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली नगर पर धारा 2 राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दो अभियुक्तों इरफान पुत्र गुड्डू व आमिर पुत्र इकबाल निवासीगण नाई का नगला थाना कोतवाली नगर हाथरस को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *