मां ने अपने तीन बच्चों की चुनरी से गला घोंटकर की हत्या, खुद भी फंदा लगाकर कर लिया सुसाइड
1 min read
बागपत। बागपत के टीकरी के भोजपुरी पट्टी में महिला ने अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पूरे जिले में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
टीकरी गांव में मंगलवार रात तेज कुमारी (29) पत्नी विकास ने अपनी बेटी सात साल की गुंजन, दो साल के बेटे कीटो और पांच महीने की बेटी मीरा की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद फंदा लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली। वारदात के समय उसका पति विकास घर के बाहर सोया हुआ था। विकास टूरिस्ट बस चलाता है।
सनसनीखेज वारदात का पता चलने पर पूरा पुलिस अमला गांव पहुंच गया। रात दस बजे तक पुलिस मौके पर थी और छानबीन कर रही थी। चारों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही वारदात की वजह की जांच की जा रही है।
