गौरीफंटा बॉर्डर तक पहुंची नेपाल हिंसा की आग, भारतीय सीमा सील, सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद
1 min read
लखीमपुर खीरी। नेपाल में हिंसक प्रदर्शन की आग मंगलवार को भारत के लखीमपुर खीरी जिले के गौरीफंटा की सीमा से सटे धनगढ़ी के कैलाली जिले में भी पहुंच गई। इसके बाद भारतीय सीमा सील कर दी गई। लखीमपुर खीरी की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प ने शर्मा रात करीब साढ़े नौ बजे सीमा पर पहुंचकर एसएसबी जवानों के साथ पैदल गश्त की। पीलीभीत की नेपाल सीमा भी अघोषित तौर पर सील कर आवाजाही रोक दी गई है।
धनगढ़ी में हजारों युवाओं ने सुदूर पश्चिम प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। कार्यालय में घुसकर मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह सरकार और एक मंत्री की कार में तोड़फोड़ की। इस पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया। इस पर आंदोलनकारी वहां से निकलते हुए बाजार पहुंच गए और प्रदर्शन किया।
