आजमगढ़ : लोको पायलट की मौत मामले में नया मोड़, युवती पहुंची एसपी आॅफिस; बोली- वह कॉल कर दबाव बनाता था
1 min read
आजमगढ़। आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा निवासी लोको पायलट दुर्गेश कुमार की मौत के मामले ने गुरुवार को नया मोड़ ले लिया। जिस युवती से संबंध होने की चर्चा थी, वह सामने आई और एसपी आॅफिस पहुंचकर खुद को पीड़िता बताते हुए पूरे मामले में कई गंभीर आरोप लगाए। युवती ने कहा कि लोको पायलट के परिवार वाले संपन्न और प्रभावशाली हैं, जबकि मेरा परिवार गरीब है। पिता की थोड़ी सी मदद कर दुर्गेश ने हमसे संपर्क बनाया और लगातार बात करने के लिए दबाव डालता रहा। उसकी मनमानी के चलते तीन साल तक संबंध बनाए गए। पीड़िता का कहना है कि मृतक लोको पायलट बार-बार कॉल और मैसेज कर दबाव बनाता था। जब उसकी मनमानी नहीं चली तो आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली। युवती ने साफ किया कि इस मामले में आरोपी बनाए गए ज्ञानेंद्र मिश्रा का कोई रोल नहीं है। वह केवल दोनों पक्षों के परिचित होने के कारण समझाने गए थे, लेकिन प्रभावशाली परिवार के दबाव में निर्दोष लोगों को फंसाकर जेल भेजा गया है। पीड़िता ने एसपी आॅफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसके परिवार को गलत तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है।
