Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : एमएलसी रामसूरत राजभर को शासन से मिली बड़ी जिम्मेदारी समर्थकों में हर्ष

1 min read

आजमगढ़। विधान परिषद् सदस्य रामसूरत राजभर को तीन नई जिम्मेदारियां मिलने से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। इसी के मद्देनजर विधान परिषद् द्वारा एमएलसी श्री राजभर को विधान परिषद् खाद्य पदार्थो में मिलावट और नकली दवाओ के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति का सदस्य , प्रश्न एवं संदर्भ समिति कासदस्य मनोनीत किया गया है।

 उक्त के बावत जानकारी देते हुए उनके मण्डलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने बताया कि आजमगढ़ के फूलपुर तहसील अंतर्गत मक्खापुर गांव निवासी रामसूरत राजभर जी शुरू से ही जुझारू, संघर्षशील के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे है। विधान परिषद् द्वारा दी गई दोनों जिम्मेदारियां अहम है इसके माध्यम से श्री राजभर अब विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी संगठनों में आम जनमानस की हित की बात को रखा जाएगा। आजमगढ़ जनपद में खाद्य व औषधि प्रशाघन विभाग द्वारा नियमावली के विपरीत अगर काम किया जाएगा तो शासन में मजबूती से बात रखा जाएगा।

 सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए विधान परिषद् सदस्य रामसूरत राजभर ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारियां मिलेंगी उस पर खरा उतरने का कार्य करेंगे और पारदर्शिता के साथ सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की कड़ी को आगे बढाएंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जो सम्मान मुझे मिला है उससे पूरे पूर्वांचल का मान बढ़ा है। मैं सभी के प्रति आभारी रहूंगा।

 बधाई देने वालों में मुख्य रूप से मंडलीय प्रतिनिधि सौरभउपाध्याय ने बुके देकर बधाई दिया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *