Latest News

The News Complete in Website

आतिशबाजी के गोदाम में विस्फोट, उड़ गई दो दुकानों की छत, आसपास के हिल गए मकान; मंजर देख दहशत में आए लोग

1 min read

एटा। एटा के कस्बा धुमरी में बुधवार की रात करीब 12 बजे बाहर बने मार्केट की दुकान संख्या 31 और 32 में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आतिशबाजी से भरे एक अवैध गोदाम में हुए जोरदार धमाके से पूरी इमारत ढह गई और आसपास के मकान भी हिल गए। शोर सुनकर इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धुमरी कस्बे के मार्केट में कुल 70 दुकानें हैं। रात के सन्नाटे में हुए इस धमाके की आवाज दूर तक सुनी गई। जिन 2 दुकानों में आतिशबाजी का अवैध भंडारण किया गया था, उनका लेंटर तक उड़ गया। धमाके की चपेट में आकर आसपास की 6 अन्य दुकानें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय निवासी रिषभ गुप्ता ने बताया कि इस मार्केट में उनकी 2 दुकानें हैं। इनमें उन्होंने प्लास्टिक के पाइप का गोदाम बना रखा है। इस विस्फोट से काफी नुकसान हुआ है। हादसे के बाद पूरे बाजार और आसपास के क्षेत्रों में भगदड़ मच गई। मार्केट मालिक घनश्याम गुप्ता के बेटे अमन गुप्ता ने बताया कि दुकान नंबर 31 और 32 को निजाम खां ने कबाड़ और रुई रखने के बहाने किराए पर लिया था। लेकिन उसने वहां अवैध रूप से आतिशबाजी का गोदाम बना रखा था। इस बात की हमको जानकारी नहीं है। धमाके के बाद से ही निजाम खां अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर भाग गया है। इस मामले में आतिशबाजी विक्रेता निजाम खां की लापरवाही साफ तौर पर उजागर हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, निजाम ने 2019 के बाद से अपने आतिशबाजी क्रय-विक्रय लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया था। इतना ही नहीं, 2023 में भी उसके खिलाफ अवैध आतिशबाजी खरीद-फरोख्त के मामले में जैथरा थाने में केस दर्ज हो चुका है। यह घटना एक बार फिर जैथरा और उसके आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध आतिशबाजी के कारोबार पर सवाल उठाती है। इस तरह के गैर-कानूनी गोदाम आबादी वाले इलाकों में आम लोगों के जीवन के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जिला अग्निशमन अधिकारी प्रशांत राणा और केतन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। प्रशांत राणा ने बताया कि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और भागे आरोपी निजाम खां की तलाश में जुटी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *