गाजीपुर में भाजपा नेता की मौत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छह निलंबित; पांच लाइन हाजिर
1 min read
गाजीपुर। लाठीचार्ज से दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता की मौत को एसपी डॉ. ईरज राजा ने गंभीरता से लिया है। बृहस्पतिवार की शाम नोनहरा थानाध्यक्ष वेंकट तिवारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जबकि पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
एसपी ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेटियल जांच के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार को पत्र भी लिखा। जिसके आधार पर डीएम ने टीम गठित कर मजिस्ट्रेटियल जांच का आदेश दिया है। वहीं, वीडियो ग्राफी के साथ तीन डॉक्टरों के पैनल ने मृतक सियराम उपाध्याय के शव का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया।
भाजपा नेताओं के बढ़ते दबाव और ग्रामीणों की तीखी प्रतिक्रिया को देख आखिरकार एसपी डॉ. ईरज राजा को खुद ही मोर्चा संभालना पड़ा। मृत दिव्यांग भाजपा कार्यकर्ता के दरवाजे पर दोपहर तीन बजे के बाद एसपी पहुंचे, जहां मृतक के माता-पिता से बात किया।
परिजनों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने परिजनों को सांत्वना भी दी। साथ ही परिजनों द्वारा दी गई तहरीर को लेकर और उनकी सभी मांगों को मानकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस करीब शाम 5 बजे मृत भाजपा नेता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना हुई।
मृतक के घर से एसपी नोनहरा थाने पर पहुंचे, जहां मीडिया कर्मियों को उन्होंने बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी। इसके लिए नोनहरा थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी सहित छह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जबकि पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वहीं जिलाधिकारी को मजिस्ट्रेटियल जांच के लिए पत्र लिखा गया है। जहां से जांच के लिए टीम गठित हो गई है। पोस्टमार्टम तीन डाॅक्टरों के पैनल और वीडियो ग्राफी की निगरानी में कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर इस घटना शामिल के खिलाफ कार्रवाई होगी।
इन पर हुई कार्रवाई : निलंबित पुलिसकर्मी होने वाले पुलिस कर्मियों में नोनहरा थाना प्रभारी निरीक्षक वेंकटेश तिवारी, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार राय, मुख्य आरक्षी नागेंद्र सिंह यादव, आरक्षी धीरज सिंह, आरक्षी अभिषेक पांडेय और आरक्षी राकेश कुमार थाना नोनहरा शामिल है।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी
उप निरीक्षक कमलेश गुप्ता, थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
उप निरीक्षक जुल्फिकार अली, थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
आरक्षी मुलायम सिंह, थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
आरक्षी राघवेंद्र मिश्र, थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
आरक्षी राजेश कुमार, थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर
