Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़: डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

1 min read

फूलपुर (आजमगढ़): फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया कुँवर नदी पुल के पास रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान बीरेंद्र राजभर (25) पुत्र राजमनि, निवासी बैरमपुर, थाना तहबरपुर के रूप में हुई है। घायलों में शनि (20) पुत्र रमेश, निवासी बैरमपुर, थाना तहबरपुर और कौशल राजभर (22) पुत्र बनवारी, निवासी माहुल, थाना अहरौला शामिल हैं। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जौनपुर के शाहगंज काम की तलाश में गए थे। काम न मिलने पर दोपहर करीब 1 बजे वे वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रही डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अंबारी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को फूलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक बीरेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मृतक बीरेंद्र दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी एक बेटी है और पत्नी श्याम कली गर्भवती है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि जितुआ त्योहार के कारण परिजन उन्हें काम पर जाने से मना कर रहे थे, लेकिन तीनों ने नहीं माना। कौशल राजभर की बहन की शादी मृतक बीरेंद्र के चाचा के बेटे से हुई है।

फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और डीसीएम चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *