आजमगढ़: नौकरी के नाम पर ठगी और धमकी का मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR
1 min readआजमगढ़: जनपद आजमगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोलबाजबहादुर (प्रगति नगर) निवासिनी कुसुम सिंह ने मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के पूनापार निवासी सुनिल सिंह के खिलाफ नौकरी के नाम पर ठगी और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने 12 सितंबर 2025 को प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुसुम सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व उनकी मुलाकात सुनिल सिंह से हुई थी। सुनिल ने कुसुम की बेटी को स्टाफ नर्स की नौकरी दिलवाने का वादा किया और इसके एवज में उनके पति भूपेंद्र सिंह से 14 दिसंबर 2021 को 3 लाख रुपये और 16 दिसंबर 2021 को 1 लाख रुपये, कुल 4 लाख रुपये लिए। यह राशि भूपेंद्र सिंह के यूपी ग्रामीण बैंक, बिंद्राबाजार शाखा से सुनिल की पत्नी विभा के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर की गई।
कुसुम के अनुसार, नौकरी न लगने पर जब उन्होंने और उनके पति ने सुनिल से पैसे वापस मांगे, तो वह टालमटोल करता रहा। 9 अगस्त 2025 को जब पुनः पैसे मांगे गए, तो सुनिल ने कथित तौर पर कुसुम और उनके पति को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में कुसुम सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
