25 हजार इनामी पशु तस्कर की मुठभेड़, पैर में लगी गोली
1 min read
गोरखपुर। जिले में पशु तस्करों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन ‘क्लीन’ के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार रात बेलघाट थाना क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी तस्कर इमरान अली घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गोली पैर में लगी है और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के मस्जिद काहना ईदगाह निवासी इमरान अली के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक इनामी तस्कर बाइक से बेलघाट की ओर से गुजरने वाला है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। जैसे ही संदिग्ध बाइक आती दिखाई दी, पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन तस्कर भागने लगा और गोलीबारी शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में इमरान के पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा। उसका एक साथी मौके से भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने जब उसके पास पहुंची तो गोरखपुर पुलिस से कभी पाला न पड़े और कभी इस क्षेत्र में नहीं आने की बात कहते हुए कराहने लगा।
पुलिस के अनुसार, तीन नवंबर 2024 को बेलघाट में चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से गोवंश बरामद हुआ था, जिसके आधार पर इमरान के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उस पर गोरखपुर और रामपुर में कुल 22 आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक, तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
