ट्रंप टैरिफ को लेकर कॉन्क्लेव में गूंजी उद्यमियों की आवाज, अनुप्रिया पटेल बोलीं- सब्र रखें
1 min read
भदोही। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत क्षेत्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन भदोही में हुआ। कॉन्क्लेव का शुभारंभ केंद्रीय परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया। इस दौरान उद्योगों के विकास व वर्तमान में चुनौतियों से निपटने के लिए मंथन किया गया। उद्यमियों ने ट्रंप टैरिफ को लेकर चिंता जताई तो केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कोरोना काल की तरह अब भी उद्यमियों को सब्र करने की जरूरत है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एमएसएमई के इको सिस्टम को मजबूत कर रही है। उद्योगपतियों के सवालों पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आपके रोजमर्रा की समस्याओं को कम करने का काम निरन्तर हो रहा है। काफी जटिल समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। विश्वकर्मा योजना के तहत करोड़ कामगारों को लाभ पहुंचाया गया। किट भी बांटे गए।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोरोना काल के समय में देश के व्यापारियों ने बहुत ही सब्र दिखाया, इस सब्र की आज भी जरूरत है। ट्रंप टैरिफ के बाद जीएसटी रिफॉर्म हुआ है। इसका पूरा फायदा व्यापारियों और छोटे कामगारों को जरूर मिलेगा। हमारी सरकार आज भी व्यापारियों के हित के लिए काम कर रही है। देश के 20 करोड़ एमएसएमई के साथ सरकार कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।
