रोडवेज बस और कार में आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत… तीन साथी घायल; पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे थे
1 min read
लखनऊ। राजधानी लखनऊ से पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि, तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा पूरनपुर थाना क्षेत्र के हरसिंगरपुर मोड़ के पास हुआ। यहां रोडवेज बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में काकोरी क्षेत्र के माटीपुर गांव निवासी बीए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक यादव की मौके पर मौत हो गई। जबकि, उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
परिजनों ने बताया कि अभिषेक इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घायल श्रद्धालु बिजनौर और रहीमाबाद क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
