Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : कक्षा आठ की छात्रा अनुप्रिया बनीं ‘एक दिन की जिलाधिकारी’, सुनी समस्या, किया समाधान

1 min read

आजमगढ़। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन का संदेश देने के लिए एक अनूठा आयोजन किया गया। कस्तुरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालय, विकास खंड पल्हनी, जाफरपुर की कक्षा 8 की मेधावी छात्रा कुमारी अनुप्रिया गौंड को प्रतीकात्मक रूप से ‘एक दिन की जिलाधिकारी’ बनाया गया। इस दौरान अनुप्रिया ने जनसुनवाई में उपस्थित लोगों की शिकायतें सुनीं और उनका निस्तारण भी किया। जिलाधिकारी ने अनुप्रिया को डायरी और पेन भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्यों और प्रशासनिक कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह अभियान छात्राओं को सशक्त बनाने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक प्रभावी माध्यम है। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा, “बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। उनकी शिक्षा और प्रगति को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। नारी सशक्त होगी तो प्रदेश समृद्ध होगा।” कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।
आजमगढ़। शारदीय पूर्णिमा के अवसर पर नगर पंचायत कटघर लालगंज में आयोजित दो दिवसीय भरत मिलाप मेला रात्रि करीब 3 बजे उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब एक काली स्कॉर्पियो हूटर बजाते हुए पुलिस सुरक्षा घेरा तोड़कर मेला परिसर में घुस गई। पंडाल समिति के सदस्यों ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक स्कॉर्पियो लेकर बाजार की ओर भागने लगा। नगरवासियों की सूचना पर लालगंज ठाकुरद्वारा के पास पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की जांच की और उसमें लगे हूटर को बजता पाया। चौकी प्रभारी लालगंज ने चालक सहित गाड़ी को पुलिस चौकी ले गए। स्थानीय निवासियों दिनेश सोनकर, विजय शास्त्री और मनोज सोनकर ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में लालगंज मेले में ट्रक घुसने से एक घटना हो चुकी है, और अब प्राइवेट वाहन में हूटर लगाकर मेला परिसर में दौड़ना प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। नगरवासियों ने चेतावनी दी कि यदि ऐसी लापरवाही पर सावधानी नहीं बरती गई, तो भविष्य में जान-माल का खतरा हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *