आजमगढ़ में अवैध असलहा और कारतूस के साथ लेडी डॉन गिरफ्तार
1 min read
आजमगढ़। जनपद के सिधारी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला अभियुक्त को अवैध असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान अंतिमा सिंह (30 वर्ष), पत्नी रविंद्र सिंह, निवासी किशुनपुरा, थाना जहानागंज, आजमगढ़ के रूप में हुई है। 08 अक्टूबर को सिधारी थाना के प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने नरौली से दक्षिण जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास ग्राम नरौली में समय 16:40 बजे अंतिमा सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी तमंचा, एक 12 बोर का जिंदा कारतूस और एक 9mm का जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना सिधारी में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अंतिमा सिंह का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उसके खिलाफ आजमगढ़ और मऊ के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, धमकी और अन्य अपराधों से संबंधित कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं।
