सीएम योगी से मिलीं दलित हरिओम की पत्नी, मॉब लिंचिंग में हो गई थी मौत; पत्नी-बेटी को पुलिस सुरक्षा
1 min read
लखनऊ। हरिओम की पत्नी संगीता शनिवार को विधायक ऊंचाहार के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए गईं। विधायक ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए हरिओम की पत्नी से मिलने की गुजारिश की।
शनिवार दोपहर को समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभारी असीम अरुण और खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने हरिओम की पत्नी संगीता के नई बस्ती ऊंचाहार स्थित घर जाकर सरकार की तरफ से भेजी गई मदद सौंपी। इसके बाद विधायक ऊंचाहार डॉ मनोज कुमार पांडेय ने संगीता से बात की और उनसे सरकार की तरफ से मिली मदद के बारे में पूछा। इस पर संगीता ने खुशी जाहिर की। संगीता ने बताया कि वह मुख्यमंत्री की आभारी रहेंगी। मुझे जिसकी उम्मीद नहीं थी, वह भी सरकार ने पूरा किया है। संगीता की मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने के लिए विधायक ने पहले ही बात कर ली थी। इसके चलते दोपहर करीब डेढ़ बजे वह संगीता को लेकर लखनऊ रवाना हो गए।
सभी आरोपी पकड़े जाएंगे तो मिलेगा सुकून
संगीता पति हरिओम की हत्या से बहुत दुखी हैं। बात करते करते उनकी आंख से आंसू निकल पड़ते हैं। संगीता सरकार की मदद से खुश हैं, लेकिन मन में टीस है कि अभी तक सभी आरोपी नहीं पकड़े गए हैं। हालांकि संगीता ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही सभी आरोपी पकड़े जाएंगे। उनका कहना है कि सभी आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही उनको सुकून मिलेगा।
पत्नी व बेटी की सुरक्षा में पुलिस तैनात
हरिओम हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए उनकी पत्नी व बेटी की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उनके घर पर एक दरोगा, सिपाही व एक महिला सिपाही को 24 घंटे ड्यूटी देनी है। साथ ही घर आने जाने वाले हर व्यक्ति की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष ऊंचाहार अजय कुमार राय ने बताया कि हरिओम की हत्या के बाद से उनकी पत्नी के घर पर लोगों का आना जाना बढ़ा है। इससे परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ गई है। किसी खतरे की आशंका को लेकर सुरक्षा बढ़ाई गई है। पुलिस कर्मी आठ-आठ घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं। सुरक्षा ऊपर से निर्देश मिलने तक जारी रहेगी। पुलिस की मौजूदगी से परिवार कोई खतरा नहीं होगा।
