आजमगढ़ में RSS का पथ संचलन: हिंदू समाज के जागरूकता पर जोर
1 min read
आजमगढ़। कोयलसा ब्लॉक के कौड़ियों गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ओर से पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अच्छेलाल भाई साहब ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू समाज के जागरूक होने से ही राष्ट्र विरोधी ताकतों का सफाया संभव है। उन्होंने RSS के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को नमन करते हुए कहा कि उनके सिद्धांतों का पालन कर देश की सच्ची सेवा की जा सकती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित दिनेश चतुर्वेदी (फलाहारी बाबा) ने की। इस अवसर पर उपेंद्र मिश्रा, गुडलक सिंह, आशुतोष चौबे, प्रियांशु विवेक, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, गजाधर मोदनवाल, विकास चौबे, रंजय सरवन, हरेंद्र प्रताप, दीपेंद्र सिंह, इंद्र प्रकाश सिंह, विनोद मिश्रा, जनार्दन चौबे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश प्रसारित हुआ।
