आजमगढ़ : मासूम की हत्या प्रदेश में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करती है : अजय राय
1 min read
Oplus_0
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय बुधवार को जिले के दौरे पर रहे। उनका टोल प्लाजा पर जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह मुन्ना राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
अजय राय पहले गजयपुर गांव गए, जहाँ कांग्रेस नेता सौरभ राय के निवास पर उनके दिवंगत दादा जितेंद्र नाथ राय की त्रयोदशाह में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतृप्त परिवार से संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वे एलवल पहुंचे और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमन सिंह के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, जहाँ उनके छोटे भाई की पत्नी का निधन हुआ था।
उसके बाद अजय राय सिधारी गए और सात वर्षीय मासूम साजेब अली के परिवार से मुलाकात की। इस निर्मम हत्या पर उन्होंने गहरा आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि जिले में एक मासूम की हत्या प्रदेश में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को उजागर करती है। उन्होंने पुलिस की अकर्मण्यता और योगी सरकार की अपराध रोकने में विफलता पर भी सवाल उठाए। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
इस अवसर पर राहुल राय, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, अंसार अहमद, गिरीश चंद्र चतुर्वेदी और अजीत राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
