सोलर लाइट पर लगी सीएम की तस्वीरों को लेकर हंगामा, हटाने के बाद छात्रों के दो गुट आमने-सामने
1 min read
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) एक बार फिर परिसर में राजनीतिक तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में है। यहां भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. तारिक मंसूर द्वारा परिसर में लगवाई गई सोलर लाइटों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगी थीं, जिन पर बृहस्पतिवार को कुछ छात्रों ने कड़ा विरोध और हंगामा शुरू कर दिया।
छात्रों के एक समूह ने परिसर में राजनीतिक तस्वीरों के प्रदर्शन को विश्वविद्यालय की स्वायत्तता और शैक्षणिक माहौल के विरुद्ध बताते हुए तत्काल उन्हें हटाने की मांग की। छात्रों के हंगामे को देखते हुए, विवाद को शांत करने के लिए सोलर लाइटों से मुख्यमंत्री की तस्वीरों को हटा दिया गया।
हालांकि, तस्वीर हटाने की सूचना मिलते ही छात्रों का एक दूसरा समूह इसके विरोध में खड़ा हो गया। इन छात्रों का कहना था कि यदि सोलर लाइटें प्रो. तारिक मंसूर (एमएलसी) के फंड से लगी हैं और वे किसी मुख्यमंत्री या योजना की तस्वीर लगाते हैं, तो उसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। तस्वीर हटाने का विरोध करने वाले छात्रों ने इस पूरे प्रकरण को अनुचित बताया।
