आजमगढ़: दीपावली के लिए पटाखा बाजार की तैयारियां, डीएम और एसएसपी ने किया स्थल निरीक्षण
1 min read
आजमगढ। दीपावली पर्व के मद्देनजर आजमगढ़ के जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने थाना बरदह क्षेत्र के ग्राम ठेकमा में पटाखा बाजार के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन प्रबंध, यातायात व्यवस्था और जनसुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं का बारीकी से जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों और दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि त्योहार के दौरान शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने जोर देकर कहा कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पटाखा बाजार को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संचालित किया जाए, जिससे दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके।
