आजमगढ़: भंडारे के दौरान चली गोली, युवक की हुई मौत, चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंची
1 min read
आजमगढ़। दीपावली के भंडारे के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई, सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सहित चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना जहानागंज थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव की है।
बता दें कि सोमवार रात करीब 10:30 बजे कोढ़वा गांव में भंडारा चल रहा था। इसी बीच गांव के दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष ने असलहे से गोली चला दी, जो 18 वर्षीय विवेक यादव पुत्र भृगुनाथ यादव को लग गई, गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विवाद दो पट्टीदारों के बीच हुआ था, जिसके चलते एक पक्ष ने गोली चलाई। घटना के बाद चार थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है। मृतक के भाई अभिषेक यादव ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। फिलहाल, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
