Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़: एमएलसी गुड्डू जमाली ने जरूरतमंदों को बांटे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर और ठेले, 1.97 लाख के चेक वितरित

1 min read

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता और विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने निजी कोष से जरूरतमंदों की मदद कर उनके चेहरों पर खुशी बिखेरी। उन्होंने चार ट्राईसाइकिल, एक व्हीलचेयर, 15 ठेले और 23 लोगों को 1,97,000 रुपये के चेक वितरित किए। इस मौके पर एमएलसी ने कहा कि गरीबों और असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने जनता की सेवा का अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि वह आजीवन इस कार्य को निभाते रहेंगे।

एमएलसी गुड्डू जमाली ने कहा कि उनकी राजनीति का उद्देश्य केवल जनसेवा है, न कि कोई व्यक्तिगत लाभ। उन्होंने बताया कि वह राजनीति में आने से पहले भी जरूरतमंदों की मदद करते थे और आज भी उनके आशीर्वाद से ही वह इस मुकाम पर हैं। उन्होंने वादा किया कि वह हमेशा अपने जिले और क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे। जमाली ने कहा, “अल्लाह का शुक्र है कि लोग मुझे भरोसे के लायक समझते हैं। जनता की सेवा से जो सुकून मिलता है, वह किसी और कार्य से नहीं मिलता।”

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाज के वंचित, शोषित और जरूरतमंदों के नेता हैं। सपा कार्यकर्ता जमीन पर जनसेवा में विश्वास रखते हैं, जबकि वर्तमान सरकार केवल कागजी विकास तक सीमित है। उन्होंने दावा किया कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकजुटता के दम पर 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी, जो समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम करेगी।

ट्राईसाइकिल प्राप्त करने वालों में करण गौंड (रामपुर कुकरउछी, हरैया), श्याम राज (देवसीपुर, जहानागंज), मोहम्मद अहमद (मुबारकपुर), और वसीम अहमद (चांदपट्टी, हरैया) शामिल हैं। व्हीलचेयर अल्तमश (हैदराबाद, मुबारकपुर) को दी गई। ठेले प्राप्त करने वालों में मोहम्मद शोएब, मोइनुद्दीन, अंबिका, श्री राम राजभर, मोहम्मद आदिल, आलमगीर, सादिक, प्रभु नाथ गुप्ता, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद असलम, अलाउद्दीन, तस्लीम, आलम अली कुरैशी, और नन्द किशोर बौद्ध शामिल हैं।

चेक प्राप्त करने वालों में परमी हरखू, संदीप यादव, बिन्दु जयप्रकाश, संवारी, रीना, संवारू प्रजापति, ज़ुल्फ़ा हसन, यमन जावेद, सेराज, मुन्ना गुप्ता, महफूज, सिराजुद्दीन, साइना आमिर, बकाउल्लाह, मो. असलम, मोहन राम, अनीता, रफ़ीउज़्ज़म, मो. एकराम, वसीम नेयाज, छेदी गौंड, कीरत राजभर, और नौशाद शामिल हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *