राजधानी में आतिशबाजी के धुएं से फूली सांसें, एक दिन में 144 से 250 पहुंचा एयर क्वॉलिटी इंडेक्स
1 min read
लखनऊ। दिवाली पर आतिशबाजी के धुएं और धीमी हवाओं के चलते अगले दिन मंगलवार को लखनऊ की हवा का औसत एक्यूआई 250 दर्ज हुआ। यह ऑरेंज जोन में आता है। ऐसी प्रदूषित हवा बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों के लिए खराब मानी जाती है। इसके ठीक एक दिन पहले 20 अक्तूबर यानी सोमवार को लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 दर्ज किया गया था, जो सेहत के लिए तुलनात्मक रूप से बेहतर था। वहीं, बुधवार को 183 एक्यूआई के साथ लखनऊ की हवा की सेहत में थोड़ा सुधार दिखा।
23 से ज्यादा 24 से कम रहा प्रदूषण
बीते वर्ष दिवाली के अगले दिन लखनऊ का एक्यूआई 306 दर्ज हुआ था। वहीं साल 2023 में दिवाली के अगले दिन लखनऊ में एक्यूआई 219 दर्ज किया गया था। यानी पिछले साल 2024 की दिवाली की तुलना में इस साल कम और साल 2023 की तुलना में ज्यादा प्रदूषण रहा।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि दिवाली के बाद हर साल लखनऊ की हवा बिगड़ती जा रही है। हालांकि साल-2024 के मुकाबले इस साल एक्यूआई थोड़ी बेहतर रही।
