Latest News

The News Complete in Website

लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म…कार में बैठाया, चार दिन तक बंधक बनाकर रखा

1 min read

लखनऊ। मड़ियांव इलाके में रहने वाली इंटर की छात्रा को 15 अक्तूबर की रात कार सवार युवकों और एक युवती ने लिफ्ट देने के बहाने जबरन गाड़ी में बैठा लिया। आरोपियों ने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। एक आरोपी ने छात्रा को चार दिन तक बंधक बनाकर रखा। बाद में वह छात्रा को छोड़कर भाग गया। 22 अक्तूबर को छात्रा ने मड़ियांव थाने में केस दर्ज कराया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्र ने बताया कि 18 वर्षीय युवती इंटर की छात्रा है। 15 अक्तूबर को वह घरवालों से नाराज होकर स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल गेट पर पहुंचकर वह सहेली के साथ घूमने बीबीडी की तरफ चली गई। दोपहर में घर आने के बाद वह फिर से अकेले गोमतीनगर निकल गई। रात में ऑटो से घर के लिए निकली। छात्रा का आरोप है कि खुर्रमनगर के पास ऑटो वाला रास्ता भटक गया। इस पर वह ऑटो से उतर गई। इसी बीच एक कार आकर रूकी। कार में दो युवक और एक युवती मौजूद थे।

सभी ने छात्रा को उसके घर तक लिफ्ट देने की बात कही, लेकिन उसने मना कर दिया। कार सवार युवती ने छात्रा को भरोसा दिलाया और उसे जबरन गाड़ी में घसीट लिया। आरोप है कि आरोपियों ने छात्रा को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इस बीच कार सवार युवती उतर गई। कुछ देर के बाद आरोपी छात्रा को एक फ्लैट में लेकर गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। आधे घंटे के बाद एक और युवक वहां आया और उसने भी छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।

आपस में एक दूसरे का नाम ले रहे थे आरोपी

छात्रा का आरोप है कि घटना के वक्त आरोपी आपस में एक दूसरे का नाम अंशुमान, जुनैद और शिवांश ले रहे थे। सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपी अंशुमान व शिवांश फ्लैट से चले गए। वहीं, जुनैद छात्रा को एक मकान में लेकर पहुंचा और कई बार उसके साथ गलत काम किया।

आरोपी ने छात्रा को किसी से शिकायत न करने की धमकी भी दी। जुनैद एक मकान में चार दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा। 18 अक्तूबर की दोपहर जुनैद कुर्सी रोड पर छात्रा को छोड़कर भाग गया। छात्रा वहां से सहेली के घर पहुंची, जहां से उसके परिजन उसे साथ ले गए।

इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि छात्रा के लापता होने के संबंध में घरवालों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 18 अक्तूबर को जब छात्रा वापस घर लौटी तो परिजन उसको थाने लेकर पहुंचे। डर के कारण छात्रा ने कुछ भी नहीं बताया। 19 अक्तूबर को जुनैद ने छात्रा को फोन व मेसेज कर धमकी दी। इसके बाद छात्रा ने घरवालों को आपबीती बताई।

22 अक्तूबर को छात्रा के परिजन दोबारा थाने पहुंचे। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर बृहस्पतिवार को आरोपी महानगर निवासी अंशुमान और सर्वोदयनगर निवासी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया। अंशुमान एक निजी विवि में एलएलबी का छात्र है और उसके पिता राजेश वायरलेस विभाग में कार्यरत हैं। वहीं, जुनैद कारपरेंटर का काम करता है। पुलिस शिवांश और युवती के बारे में पता लगा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *