नोएडा एयरपोर्ट: सीएम ने किया निरीक्षण, नवंबर तक काम पूरे करने के निर्देश; प्रतिदिन 150 उड़ानों की होगी क्षमता
1 min read
लखनऊ। नोएडा एयरपोर्ट यूपी के विकास का प्रतीक बनेगा। इसका निर्माण पूर्ण गुणवत्ता और सर्वोच्च प्राथमिकता पर पूरा किया जाना चाहिए। यात्री सुविधाओं के अलावा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर निर्माण और सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित किए जाएं। एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। ऐसे में शीघ्रता से यहां अधूरे काम पूरे कराए जाएं। शनिवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
हिंडन एयरपोर्ट पर राजकीय विमान से आए मुख्यमंत्री ने नोएडा एयरपोर्ट का हैलीकॉप्टर पर सवार होकर जायजा लिया। उन्होंने हवाई पट्टी के अलावा टर्मिनल बिल्डिंग, एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। एयरपोर्ट परिसर में आने के बाद मुख्यमंत्री ने डोमेस्टिक टर्मिनल, सुरक्षा प्रबंधन, ट्रैफिक प्रबंधन, पैसेंजर लाउंज, बोर्डिंग व डी-बोर्डिंग गेट पर हुए कामों को देखा। मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे से सड़क संपर्क, माल परिवहन संपर्क, अग्निशमन केंद्र, जल शोधन संयंत्र, जलभराव निस्तारण एवं वाहन पार्किंग की व्यवस्थाओं पर सीईओ राकेश कुमार सिंह और नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया से जानकारी ली।
