आजमगढ़ साइबर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह को दबोचा, ₹13 लाख की ऑनलाइन ठगी में 4 गिरफ्तार
1 min read
आजमगढ़। आजमगढ़ के साइबर क्राइम थाने ने एक बड़े अंतर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह ऑनलाइन प्रोडक्ट्स की सेल और मार्केट वैल्यू बढ़ाने के नाम पर ‘बूस्ट’ करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने इस मामले में ₹12.64 लाख की ठगी का शिकार हुए पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से भारी मात्रा में फर्जी बैंक दस्तावेज, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है। थाना साइबर क्राइम पर दर्ज मुकदमा की विवेचना के दौरान तकनीकी सुरागों के आधार पर दिल्ली, गाजियाबाद और लखनऊ में छापेमारी की गई। जिसमें साइबर ठगी मामले में मोनू, मोहित, अजय और मुख्य सरगना शक्ति कपाड़िया को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से कई पासबुक, चेकबुक, एटीएम, आधार कार्ड और ₹540 नकद बरामद हुए। शक्ति पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के खातों से पैसे मंगवाने में इस्तेमाल होता था।
