हाथ पर मेहंदी से लिखा था आई लव यू, इधर-उधर बिखरे थे युवती की लाश के टुकड़े; हादसा या आत्महत्या…की चर्चा
1 min readभदोही। भदोही के सुरियावां कोतवाली के मलेपुर गांव के पास रेलवे क्रॉस के लिए बन रहे ओवरब्रिज के पास क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवती का शव मिला। ट्रैक पर युवती का शव मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस उसके शिनाख्त में जुटी रही। खबर लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। युवती के हाथ पर मेंहदी से आई लव यू लिखा था।
सुरियावां कोतवाली के मलेपुर गांव के पास सोमवार की सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक की तरफ पहुंचे तो उन्हें वहां एक युवती का शव क्षत-विक्षत अवस्था मिला है। युवती की उम्र 25 से 26 साल के बीच थी। उसका बायां पैर जांघ से कट कर अप रेलवे ट्रेक पर था। वहीं, दाया हाथ डाउन ट्रैक के पास था।
शरीर पर कत्थई रंग की सलवार समीज पहनी थी। हाथ में मेहंदी से आई लव यू… भी लिखा हुआ था। सूचना पाकर सुरियावां कस्बा इंचार्ज जोगिंदर यादव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी।
उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि उसकी किसी ट्रेन से गिरकर मौत हुई होगी या फिर प्रेम प्रपंच में उसने आत्महत्या की होगी। सुरियावां प्रभारी निरीक्षक अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शिनाख्त के बाद कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई होगी।
