आजमगढ़ में सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, एसएसपी मौके पर पहुंचे
1 min read
आजमगढ़। जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव में बीती रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक रामजीत घर के बरामदे में सो रहे थे, तभी देर रात करीब तीन बजे अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल रामजीत को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अनिल कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। एसएसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मृतक रामजीत की कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाइयों के परिवार के साथ रहता था। घटना के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने हर पहलू से जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की छानबीन जारी है।
