फर्जी आईपीएस अरेस्ट…युवती को प्रेमजाल में फंसाकर की थी शादी, ऐसे खुला राज; वर्दी और पहचान पत्र बरामद
1 min read
बलिया। बलिया के दोकटी पुलिस ने फर्जी आईपीएस बनकर धोखे से शादी करने वाले सुधीर राम को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। कब्जे से आईपीएस की वर्दी व उस पर लगाने वाले स्टार, अशोक स्तंभ, आईडी कार्ड, आधार कार्ड, टैबलेट बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्त को चालान कर न्यायालय में पेश किया।
बैरिया क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी ने बताया की गोपालगंज बिहार निवासी एक विवाहिता ने दोकटी पुलिस को शिकायत दर्ज कराया कि कूटरचित पहचान पत्र तैयार कर सुधीर राम आईपीएस अधिकारी बताकर धोखे से शादी कराई गई है। शंका होने पर विरोध के बाद आरोपी पति ने फर्जी आईपीएस की शिकायत किसी करने से मना किया।
इसके साथ ही गाली-गलौज व परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने थाना में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष दोकटी अनूप जायसवाल के नेतृत्व में गठित टीम गठित के उपनिरीक्षक रंजीत कुमार हमराहियों के साथ वांछित अभियुक्त सुधीर राम निवासी हृदयपुर को वाजिदपुर ढ़ाला के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से एक जोड़ी वर्दी, एक जोड़ी स्टार, एक जोड़ी अशोक स्तंभ व पहचान पत्र मिला। सीओ फहीम ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त राजस्थान 2021 कैडेट का आईपीएस अफसर बता रहा था। महाराष्ट्र के निश्चल के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को गुमराह कर रहा था। खुद की तैनाती धौलपुर बताया है। पुलिस ने बताया कि इसका परिवार वर्षों से कोलकता रहता था।
