आजमगढ़: दीवार विवाद में भाई पर जानलेवा हमला, मुख्य आरोपी शिवशंकर गिरफ्तार
1 min read
आजमगढ़। थाना अतरौलिया क्षेत्र के रघुवर गौरा गांव में दीवार निर्माण को लेकर हुए पुराने विवाद ने उस समय खूनी रंग ले लिया जब आरोपी पिता-पुत्र ने युवक पीयूष राजभर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी शिवशंकर राजभर (40) को मंडोही मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 7 नवंबर को पूजा राजभर पुत्री राजबिहारी राजभर ने थाने में तहरीर दी कि उनके चाचा शिवशंकर राजभर और उनके बेटे अभिषेक राजभर ने दीवार उठाने के विवाद में उनके भाई पीयूष राजभर को गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला किया। हमले की नीयत जान से मारने की थी। घायल पीयूष को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस संबंध में थाना अतरौलिया पर मुकदमा संख्या 356/25 कायम किया गया है, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 352, 351(3) तथा 109(1) के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आज सुबह 10:45 बजे उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त शिवशंकर राजभर को मंडोही मोड़ के पास से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। दूसरा आरोपी अभिषेक राजभर अभी फरार है, उसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त शिवशंकर राजभर पुत्र राजबिहारी राजभर (उम्र लगभग 40 वर्ष) को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव व कांस्टेबल महेश कुमार शामिल रहे। एसएचओ अतरौलिया ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है तथा शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
