Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच तड़तड़ाई गोलियां, तीन को लगी गोली

1 min read

एक ही रात में कोतवाली और रानी की सराय क्षेत्र में हुए अलग-अलग एनकाउंटर

आजमगढ़। पुलिस ने एक ही रात में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में अंतरराज्यीय लूट, छिनैती, चोरी और ठगी गिरोह के चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा। इनमें तीन अपराधी पुलिस की गोली से घायल हुए, जबकि एक को बिना गोली लगे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, पिस्टल, कारतूस, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।

बिहार के दो ठगों पर पुलिस का शिकंजा

थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि बेगूसराय (बिहार) निवासी विकास कुमार शाह (28) और खगड़िया निवासी इन्दल (26) अवैध हथियारों के साथ वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने वंशी बाजार उकरौडा-ककरहटा मार्ग पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में विकास कुमार शाह को पैर में गोली लगी, जबकि इन्दल को मौके पर दबोच लिया गया।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, अपाची RTR मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। विकास के खिलाफ गाजीपुर, रायबरेली, कुशीनगर और आजमगढ़ में 5 मुकदमे, इन्दल का एक मुकदमा आजमगढ़ में दर्ज हैं।

इसी तरह देर रात ग्राम मझगांव कट के पास हाईवे पर थाना रानी की सराय पुलिस और अपराधियों के बीच दूसरी मुठभेड़ हुई। खगड़िया (बिहार) निवासी विक्की कुमार (33) और रानी की सराय निवासी रितेश सोनकर (42) ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों के दाहिने पैर में गोली लगी। दोनों को तुरंत पीएचसी रानी की सराय से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

अभियुक्त के पास से देशी पिस्टल, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस, हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और ₹1250 नकद बरामद किया गया है। विक्की के खिलाफ महराजगंज, कुशीनगर व आगरा में 3 मुकदमे, रितेश का एक पुराना मुकदमा रानी की सराय में दर्ज है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *