आजमगढ़ पुलिस को मिले 22 नए पीआरवी वाहन, एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी
1 min read
आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ में आपातकालीन सेवा डायल-112 को और अधिक तेज़, सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए पुलिस विभाग को 22 नए चार पहिया पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) वाहन मिले हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ा, वाहनों पर तिलक लगाया और हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डायल-112 आमजन की सुरक्षा, सहायता और त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया का सबसे मजबूत माध्यम है। कोई भी नागरिक आपात स्थिति में 112 डायल करके पुलिस, फायर ब्रिगेड या एम्बुलेंस की तुरंत मदद ले सकता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि इस सेवा से अधिक से अधिक जुड़ें और आवश्यकता पड़ने पर इसका सदुपयोग करें ताकि पुलिस जनता की सेवा और बेहतर तरीके से कर सके। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन शुभम तोदी सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। नए वाहनों के शामिल होने से जनपद में आपातकालीन कॉल पर पुलिस की पहुंच और तेज़ होने की उम्मीद है।
