धमाके से पहले मुरादाबाद आई थी शाहीन, धार्मिक कार्यक्रम में हुई थी शामिल, एजेंसियां कर रहीं जांच
1 min read
मुरादाबाद। यूपी एटीएस ने दिल्ली बम धमाके में मुरादाबाद के तीन डॉक्टरों से पूछताछ की है। बताया जाता है कि तीनों डॉक्टर मुख्य आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल के संपर्क में थे। धमाके के बाद तीनों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए थे।
उधर, एटीएस, एनआईए और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मंडल से पहले भी संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर चुकी है। यह संदिग्ध आतंकी खुफिया एजेंसियों से बचाने के लिए मुरादाबाद में छिपे थे। मुगलपुरा थानाक्षेत्र के बरवालान में 27 अक्तूबर 2017 को एटीएस ने सिद्धार्थ नगर के शोहरतगढ़ निवासी आतंकी फरहान को गिरफ्तार किया था।
आतंकी फरहान गोधरा कांड को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। इससे पहले छह अगस्त 2007 को दिल्ली की स्पेशल सेल ने उसे पोटा कानून के तहत गिरफ्तार किया था। उसे सात साल की सजा हुई थी। 2009 में हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर आने के बाद वह मुरादाबाद आकर छिप गया था।
वहीं मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मिलक गुलड़िया में पांच मई 2023 को एटीएस ने संदिग्ध आतंकी अहमद रजा को गिरफ्तार किया था। वह जयपुर दीनी तालीम लेने गया था। इसके बाद वह वहीं मदरसे में पढ़ाने लगा था। इस दौरान वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी फिरदौस के संपर्क में आ गया। फिरदौस के जरिए वह अनंतनाग गया और वहां हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी।
