चलती कार में तेज धमाका, कुछ ही सेकंड में आग का गोला बनी ईवी, तीन लाख कैश और दस्तावेज खाक
1 min read
लखनऊ। लखनऊ के पारा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात आलमनगर पुल उतरते ही एक इलेक्ट्रॉनिक कार में अचानक तेज धमाका हुआ और कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई। देखते-ही-देखते लपटें इतनी विकराल हो गईं कि पूरी गाड़ी धू-धूकर जलकर राख हो गई। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के अनुसार काकोरी के दशहरी मोड़ निवासी मोहम्मद फरमान अली जो पेशे से ज्वेलर कारोबारी हैं। कारोबार के सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे। रात करीब 12 बजे जैसे ही उनका वाहन आलमनगर पुल से उतरा तभी पीछे की ओर जोरदार धमाका हुआ और शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग फैल गई। आग लगते ही फरमान अली किसी तरह कार से बाहर छलांग लगाकर निकल आए और उनकी जान बच गई। हालांकि कार में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज, तीन लाख रुपये की नकदी और अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई जबकि कार पूरी तरह खाक हो चुकी है।
