यूपी में लगातार छठवें साल नहीं बढ़ेंगी बिजली दरें, देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
1 min readलखनऊ। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने लंबी जद्दोजहद के बाद शनिवार को बिजली दरें घोषित कर दी है। इस वर्ष भी बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां लगातार छठे वर्ष बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसे उपभोक्ताओं की जीत और पॉवर कारपोरेशन की हार बताया है।
