9वीं के छात्र ने 11वीं में पढ़ने वाले रजत को मारी गोली, एक्सप्रेस-वे पर बुलाकर की वारदात
1 min read
शाहजहांपुर. यूपी के जलालाबाद में करीब दो माह पहले मामूली कहासुनी के बाद थप्पड़ मारे जाने से नाराज नौवीं के छात्र ने गुरुवार रात अपने दोस्त रजत को गोली मार दी। पीठ पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए रजत को इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल ले जाया गया।
घायल छात्र रजत क्षेत्र के गांव नवीगंज निवासी देवेंद्र यादव का बेटा है और जलालाबाद के सेठ सियाराम इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ता है। हमलावर उसका दोस्त दूसरे इंटर कॉलेज में पढ़ता है। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी।
पुलिस के अनुसार, दो माह पहले किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद रजत ने अपने दोस्त को थप्पड़ मार दिया था। हालांकि बाद में दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई लेकिन आरोपी अंदरखाने उससे रंजिश मानने लगा।
पिता देवेंद्र की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार रात साढ़े आठ बजे रजत खाना खा रहा था। तभी उसके दोस्त का फोन आया और उसने गांव के पास से ही निकले गंगा एक्सप्रेस-वे के पास आने के लिए कहा। कुछ देर बाद वहां पहुंचे ही रजत पर पीछे से उसने गोली मार दी।
रजत चिल्लाता हुआ एक्सप्रेस-वे से नीचे की ओर भागा। खेत की रखवाली कर रहे गांव के कुछ लोग आवाज सुनकर उस तरफ भागे और रजत को लहूलुहान हाल में देख घर वालों को सूचना दी। रजत के माता-पिता रिश्तेदारी में होने के कारण अन्य परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। हालांकि दर्ज कराई गई रिपोर्ट में रजत के गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना की जांच में दोनों दोस्तों के बीच दो महीने पहले विवाद की बात सामने आई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
