Latest News

The News Complete in Website

झांसी की वोटर लिस्ट में अभिनेता अमिताभ बच्चन और पिता हरिवंश…नाम देख चाैंके लोग, वायरल हो रही मतदाता सूची

1 min read

झांसी। मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दाैरान पुरानी सूची में अमिताभ पुत्र हरिवंशराय का नाम मिलते ही लोगों में उत्सुकता बढ़ गई। यहां तक कि सोशल मीडिया पर सन् 2003 की मतदाता सूची में अमिताभ बच्चन पुत्र हरिवंशराय बच्चन निवासी ओरछा गेट बाहर का नाम बुधवार को वायरल हो गया। सूची में जाने-माने अभिनेता का नाम के साथ उनकी तस्वीर भी वायरल होने के बाद में जिला प्रशासन इसे महज अफवाह और भ्रामक बताया और स्पष्ट किया कि माैजूदा मतदाता सूची में इस नाम का कोई जिक्र नहीं है।

सदर विधानसभा के मतदेय स्थल खुशीपुरा में ओरछा गेट बाहर की 2003 की वोटर लिस्ट में मकान नंबर 54 निवासी अमिताभ बच्चन पुत्र हरिवंशराय बच्चन के नाम जुड़े होने की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने इस मामले में एसडीएम सदर गोपेश तिवारी से संपर्क कर 2003 की वोटर लिस्ट की जांच कराई। इसमें उक्त मकान पर अमिताभ पुत्र हरिवंशराय का नाम दर्ज मिला। वर्ष 2003 की सूची में अमिताभ की उम्र 76 साल दर्शायी गई थी। असली सूची में न बच्चन का जिक्र है और न ही सिने स्टार की उम्र से मिलान हो रहा है। जबकि वर्तमान में 2025 की मतदाता सूची में ऐसे किसी व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं है। अब इस नाम का कोई व्यक्ति इस पते पर नहीं रहा है। ऐसे में प्रशासन का कहना है कि उक्त वायरल पोस्ट में बच्चन नाम लगाकर भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है। इससे अभिनेता अमिताभ बच्चन से कोई लेना-देना नहीं है।

वायरल सूची में नाम देखते ही कई लोगों की पहली प्रतिक्रिया थी, क्या ये वही अमिताभ हैं जिनके पिता हरिवंश राय बच्चन थे। हालांकि कई लोगों को असलियत का पता चलते ही काैतूहल पलभर में खत्म हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी हमनाम व्यक्ति का नाम रहा होगा। वहीं, बुजुर्गों का कहना है कि पुराने समय में इस तरह के नाम रखना आम बात थी, लेकिन पिता के नाम के चलते यह सूची और भी दिलचस्प हो गई। फिलहाल, पुरानी मतदाता सूची में अमिताभ के नाम आने से स्थानीय लोगों में चर्चा छिड़ी हुई है।

सिने स्टार अमिताभ बच्चन को बीयू से 17 फरवरी 2003 को डीलिट की मानद उपाधि दी गई थी। तत्कालीन राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री एवं कुलपति रहे प्रो. रमेश चंद्र की मौजूदगी में अमिताभ बच्चन को यह उपाधि दी गई थी। अमिताभ झांसी आकर बहुत उत्साहित दिखे थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *