दुष्कर्म छुपाने के लिए नौकरानी की हत्या: ‘कातिल’ पति-पत्नी गिरफ्तार, 30 KM दूर ले जाकर फेंकी थी सोनिया की लाश
1 min read
हापुड़। यूपी के हापुड़ स्थित थाना पिलखुवा पुलिस व स्वाट टीम ने एक दिसंबर की सुबह रामा अस्पताल के पास ईंख के खेत में सूटकेस में मिले शव का खुलासा किया है। सूटकेस में मिला शव झारखंड की रहने वाली सोनिया का था। दुष्कर्म को छुपाने के लिए आपूर्तिकर्ता ने पत्नी के साथ मिलकर 28 अगस्त 2025 को हत्या कर सोनिया के शव को सूटकेस में बंदकर पिलखुवा के रामा अस्पताल के पास ईंख के खेत में फेंक दिया था। दिल्ली के सविता विहार में नौकरी करने वाली पड़ोसी गांव दुष्कर्म पीड़ित ने अपने मालिक को घटना का सच बताया था। मालिक की शिकायत के बाद पुलिस ने आपूर्तिकर्ता व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी दंपती के कब्जे से आलाकत्ल डंडा, मृतका का मोबाइल समेत चार मोबाइल, दो कैश मीमो बरामद किया। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह व स्वाट टीम प्रभारी पारस मलिक की टीम ने अंकित निवासी नवादा कलां थाना सिंभावली व उसकी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली निवासी कैरया कुडपानी जिला सिमडेगा झारखंड को डहूरी कट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी अंकित अपनी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली के साथ कुचेसर चौपला रेलवे लाइन के पास एक किराए के मकान में रहता है।
कलिस्ता की यह दूसरी शादी है। कलिस्ता के पहले पति साहू ने दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद अंकित ने कलिस्ता से शादी की। अंकित व साहू दोनों ही पिछले चार वर्ष से सृष्टि इंटरप्राइजेज दिल्ली के उत्तमनगर के नाम से फर्म खोलकर युवतियों व महिलाओं को घर में काम करने के लिए मैड के रूप में दिल्ली भेजते हैं। आरोपी कलिस्ता पिछले चार वर्ष पहले अपनी गांव की एक युवती को झारखंड से अपने यहां लाई थी। आरोपी अंकित ने उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली थी और उसे दिल्ली में मैड के रूप में भेज दिया था। करीब पांच माह पहले कलिस्ता अपने पड़ोसी गांव की रहने वाली सोनिया को अपने साथ लेकर कुचेसर चौपला स्थित अपने मकान पर पहुंची।
आरोपी अंकित ने जबरन उसके साथ भी दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। इसकी जानकारी अंकित की पत्नी कलिस्ता को हो गई थी। घटना का विरोध करते हुए सोनिया ने अंकित की शिकायत पुलिस में करने की धमकी दी थी। सोनिया की धमकी से अंकित व उसकी पत्नी घबरा गया थे। किसी तरह बहला फुसलाकर आरोपी दंपती ने उसे दिल्ली के सविता विहार निवासी एक व्यक्ति के यहां मैड के रूप में भेज दिया था। कुछ दिन यहां रहने पर मालिक ने उसके काम न करने की शिकायत आरोपी अंकित से की। इसके बाद अंकित ने सोनिया व उसकी पत्नी के गांव की हाउस मैड को अपने कमरे पर बुलवा लिया।
28 अगस्त 2025 की सुबह सोनिया ने दोबारा अंकित की शिकायत पुलिस से करने की बात कही। इससे गुस्साये अंकित व उसकी पत्नी ने डंडे व लात घूसों से पीट पीटकर सोनिया की दूसरी हाउस मैड के सामने हत्या कर दी। अंकित ने वायरल वीडियो की धमकी देकर दूसरी हाउस मैड को सोनिया के शव के पास खड़ा करके उसकी सोनिया की हत्या स्वीकार करने की वीडियो भी बना ली। दिन भर सोनिया का शव आरोपी के मकान में ही रखा रहा। रात करीब नौ बजे वह सूटकेश में सोनिया के शव को बंद कर ऑटो से रामा अस्पताल के पास पहुंचा। इसके बाद उसने सूटकेस को ईंख के खेत में फेंक दिया और फरार हो गया।
घर पहुंचने पर अगले दिन डरा धमकाकर आरोपी दूसरी हाउस मैड को दिल्ली के सविता विहार छोड़ आया। कुछ दिन काम करने के बाद हाउस मैड ने मालिक को सोनिया की हत्या का सच बताया। इस पर मालिक अपने संबंधित थाने पहुंचा और पुलिस से मामले की शिकायत की लेकिन यहां की पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ दिन पहले पिलखुवा पुलिस दिल्ली के थाना विवेक विहार क्षेत्र में एक ऑटो पर सोनिया की पहचान अपील चिपका रही थी। हापुड़ पुलिस को ऑटो पर अपील चिपकाते हुए देखा तो मालिक ने अपील को पढ़ लिया। इसके बाद मालिक ने हाउस मैड को बुलवाकर हापुड़ पुलिस को सोनिया की हत्या का सच बताया। जिसके बाद हत्या का खुलासा हो गया।
