आजमगढ़ : डीजे-साउंड सिस्टम चोरी गिरोह का पदार्फाश, दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद
1 min read
आजमगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे व निशानदेही पर लाखों रुपये मूल्य का साउंड सिस्टम, स्पीकर व एम्प्लीफायर बरामद किया है। थाना कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम गगौउर निवासी प्रिन्स वर्मा पुत्र ऋषिकेश वर्मा, जो विवाह आयोजनों में डीजे/साउंड सिस्टम लगाने का कार्य करते हैं, ने मंगलवार को थाना कप्तानगंज में तहरीर दी कि बीते 30 नवंबर को ग्राम छेड़ी ब्राह्मण में आयोजित एक विवाह समारोह में उन्होंने दो साउंड बॉक्स व एक मशीन लगाई थी। शादी के अगले दिन एक दिसंबर को सुबह करीब 11:30 बजे जब वह सामान लेने पहुंचे तो एम्प्लीफायर, साउंड बॉक्स व मशीन मौके से गायब मिले। इस पर थाना कप्तानगंज में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया। थानाध्यक्ष कप्तानगंज जय प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुटी थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी किया गया साउंड सिस्टम ग्राम जफरामऊ बाग के पास बेचे जाने की तैयारी है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर कोयलासा की ओर से आ रही एक बाइक को रोका। मोटर साइकिल सवारों की पहचान अरुण कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी कठौरा और रामकेश पुत्र स्वारथ निवासी मठगोविन्द, थाना कप्तानगंज के रूप में हुई। पूछताछ व तलाशी में उनके कब्जे से चोरी का एम्प्लीफायर, स्पीकर और 600 नकद बरामद हुए। साथ ही अभियुक्तों की निशानदेही पर बाग से दो साउंड बॉक्स, पांच स्पीकर और दो एम्प्लीफायर और बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि बरामद सामान एक दिसंबर को ग्राम छेड़ी ब्राह्मण तथा लगभग एक माह पूर्व मोहन नगर, बूढ़नपुर क्षेत्र से चोरी किया गया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय रवाना कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अतरौलिया थाना में भी मुकदमा दर्ज पाया गया है।
