युवक की पीटकर हत्या: रात में किसी ने फोन कर घर से बुलाया, सुबह गांव के बाहर खेत में मिला शव
1 min read
गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना सहजनवां थाना क्षेत्र के कुआवल कला गांव की है, जहां 26 वर्षीय विकास यादव का शव बुधवार सुबह गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान कुआवल कला निवासी विकास यादव पुत्र स्वर्गीय श्री प्रकाश यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात करीब नौ बजे विकास के मोबाइल पर किसी का कॉल आया, जिसके बाद वह घर से निकला था। निकलते समय उसने अपनी मां से जल्द लौट आने की बात कही थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया। जब परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो फोन रिसीव नहीं हुआ। पूरी रात परिजन उसकी तलाश करते रहे। बुधवार सुबह गांव के बाहर जोगिया कोल कटाईटीकर मार्ग के पास खेत में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सहजनवां पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फॉरेंसिक टीम के साथ गीडा क्षेत्र के सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस को घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और चाबी मिली है। इसके अलावा सड़क किनारे एक गमछा और चप्पल भी बरामद की गई है, जिन्हें जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। खेत में संघर्ष के निशान मिलने से पुलिस को आशंका है कि युवक के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद उसकी मौत हुई। पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विकास यादव को किसी ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था। इसके बाद उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल है और लोग जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा करने के लिए जांच टीमें गठित कर दी गई हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। एसपी नार्थ ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में टीमें गठिक कर दी गई हैं। जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।
