Latest News

The News Complete in Website

अब यूपी बताता है कि सुधर जाओ नहीं सुधरे तो यमराज के दरवाजे खुले हैं : सीएम योगी

1 min read

लखनऊ। आज यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा और आखिरी दिन है। सीएम योगी ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा-हमें खुशी है कि हमने उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्यों की सूची से बाहर निकाला है। आज प्रदेश में व्यापारियों से गुंडा टैक्स नहीं लिया जाता है। आज अगर कोई गुंडा किसी बेटी को छेड़ता है तो वो जानता है कि जल्द ही यमराज का बुलावा आ जाएगा। अगर आबादी की भूमि पर या किसी सरकारी भूमि पर कोई माफिया कब्जा करके उसपर मॉल बनाकर, या वसूली का अड्डा बनाकर उसके माध्यम से अनैतिक, अवैध गतिविधियों का संचालन करके कोई छांगुर जैसा व्यक्ति वहां अनैतिक गतिविधियों का संचालन करेगा तो बुलडोजर भी चलेगा, उसको कोई रोक नहीं सकता।
मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर हमला करते हुए कहा- हमने योजनाओं में जो लूट थी उसे रोका। सपा के लोग इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करते हैं। बड़े-बड़े दावे करते हैं। जेपीएनआईसी पौने दो सौ करोड़ का प्रोजेक्ट था 860 करोड़ खर्च हो जाने के बाद भी अधूरा है। गोमती रिवर फ्रंट 167 करोड़ का प्रोजेक्ट था 1400 करोड़ खर्च हो गए तब भी अधूरा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सिविल वर्क के लिए 15 हजार 200 करोड़ रुपये तय किए गए थे हमने वहीं एक्सप्रेस वे 11 हजार 400 करोड़ रुपये में पूरा करके दिखा दिया। यही सपा के समय इंफ्रास्ट्रक्चर की सच्चाई है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यूपी में दंगा और अराजकता नहीं है। दंगे का उपचार क्या है? इस बारे में बरेली के मौलाना से पूछ लीजिए। यूपी में न कर्फ्यू है, न दंगा। अब सब कुछ चंगा है। आपकी पार्टी से सदस्य चुनी गईं पूजा पाल को आपने न्याय नहीं दिलाया। क्योंकि, आपमें हिम्मत नहीं थी। माफिया के सामने झुकना मजबूरी थी। आप उन गुंडों और माफिया के सामने एक गरीब बेटी को न्याय नहीं दे पाए। क्या वो पीडीए की पार्ट नहीं थीं। बेटी चाहे उस पक्ष की या हमारे पक्ष की, हर हाल में न्याय मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा-तुष्टिकरण की नीति के कारण ही पाकिस्तान और बांग्लादेश का निर्माण हुआ। बांग्लादेश में एक दलित हिंदू को पीटकर मार दिया गया लेकिन जो लोग गाजा पट्टी पर आंसू बहाते थे उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकला क्योंकि उन लोगों के लिए दलित, किसान और महिलाएं सब एक वोट बैंक हैं। तुष्टिकरण की नीति के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ है। अगर विभाजन न होता तो हिंदुओं पर अत्याचार न होता। जब हम लोग बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों और रोहिंग्याओं का निकालेंगे तो यही लोग आंसू बहाएंगे क्योंकि इनमें से कई तो इन लोगों के वोट बैंक होंगे। मुख्यमंत्री अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, बांग्लादेश में एक दलित नौजवान की हत्या कर दी गई, लेकिन विपक्ष के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। जबकि विपक्ष गाजा पट्टी के मामले पर आंसू बहाता है। उन्होंने कहा कि नौजवान के मरने पर आपकी जुबाने सिल जाती हैं, क्योंकि सपा-कांग्रेस दलित समाज को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती हैं। यह वह सच्चाई है जो इनकी तुष्टीकरण की नीति को दशार्ती है। इनकी वजह से ही बांग्लादेश बना है। अगर बांग्लादेश और पाकिस्तान नहीं बना होता तो इस तरीके से से हिंदू नहीं जलाया जाता। सीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर यूपी में कोई जलाया जाता तो उसकी क्या दुर्गति होती, यह वही जानता। उन्होंने कहा यह हमारी सुरक्षा की गारंटी है। सीएम ने कहा कि बांग्लादेश की घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित होना चाहिए और यह प्रस्ताव नेता विरोधी दल की तरफ से आना चाहिए, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं किया। घटना की हम भर्त्सना करते हैं। सीएम सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम प्रदेश से बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को यहां से बाहर का रास्ता दिखाएंगे तो उनके समर्थन में आप लोग मत आना, क्योंकि उनमें से बहुत सारे लोगों के वोट आप लोगों ने बनवाए हैं। सीएम ने सपा-कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने बहुत सारे रोहिंग्या व बंग्लादेशियों का आधार पर बनवाने का भी पाप किया है। मैं इन चीजों को ध्यान में रखूंगा और एक-एक चीज की स्क्रीनिंग होगी व प्रभावी कार्रवाई भी करेंगे। सीएम ने कहा कि हमारे ही देश में रहकर हमारे लोगों के खिलाफ अपराध और निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार होगा, इसे हम स्वीकार्य नहीं कर सकते।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *