युवक को पीटकर दीवार से लड़ाते रहे सिर, गोली मारी, हाथ काटा फिर पोखरे में फेंका शव; खौफनाक हत्याकांड
1 min read
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक युवक की हत्या के खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। पोखरे से शव बरामद होने के बाद घरवालों में चीत्कार मच गई। वहीं शव देखकर हर किसी का कलेजा दहल उठा। घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
गहमर कोतवाली के खेलूराय पट्टी में वर्चस्व की लड़ाई में आरोपियों ने खेमनराय पट्टी निवासी विक्की सिंह (23) को पहले मारपीट कर अधमरा कर दिया। इसके बाद सिर को दीवार और लोहे के गेट से लड़ाते रहे। इसके निशान भी दीवारों एवं गेट पर हैं। फिर कनपटी के पास तमंचा सटाकर गोली मार दी। हत्यारों का इससे भी मन नहीं भरा तो धारदार हथियार से वार कर हाथ काट दिया फिर चेहरे और गर्दन पर कई वार किए। इसके बाद बोरे में शव को भरकर पूरब पोखरे में फेंक दिया।
आरोपियों ने विक्की के साथी अंकित सिंह और सौरभ सिंह की भी बेरहमी से पिटाई की। हालांकि अब तक दोनों का पता नहीं चल सका है। पुलिस दोनों लापता युवकों की तलाश कर रही है। वहीं, दोनों के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जिस तरह से विक्की हत्याकांड को अंजाम दिया गया, इससे पूरा इलाका सहमा हुआ है।
घटना की सूचना सुबह लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची एसओजी टीम ने हमलावर पक्ष से एक आरोपी को उठा लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात बताई, जिसके बाद पोखरे में तलाश शुरू की गई। विक्की का शव बरामद किया गया, लेकिन अंकित सिंह और सौरभ सिंह का कुछ पता नहीं चल सका।
