भोला और शुभम की 38 करोड़ रुपये की संपत्ति होगी जब्त, मिर्जापुर में तीसरा आरोपी शिवम गिरफ्तार
1 min readवाराणसी/मिर्जापुर/गाजीपुर। कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के आरोपी शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर भोला प्रसाद की 38 करोड़ की संपत्ति सामने आई है। भोला प्रसाद की पत्नी शारदा जायसवाल, बेटी प्रगति और शुभम की पत्नी वैशाली के नाम संपत्ति है। कोतवाली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय ने संपत्ति जब्त करने के लिए नोटिस जारी किया है।
सोनभद्र में निरूद्ध आरोपी भोला जायसवाल, शारदा, प्रगति और वैशाली को कोर्ट ने दो जनवरी को तलब किया है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि कोतवाली थाने की रिपोर्ट के आधार पर 38 करोड़ की संपत्ति शुभम के परिजनों के नाम पर सामने आई है।
मिर्जापुर जिले के अदलहाट पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में बुधवार को तीसरे आरोपी शिवम द्विवेदी को भी गिरफ्तार किया। चौथे आरोपी की तलाश हो रही है। शिवम द्विवेदी ने पिछले डेढ़ साल में दिल्ली की कंपनी से 1.42 लाख शीशी एस्कफ सिरप मंगाकर अपनी पर ही आपूर्ति कर दी। इस दौरान उसके खाते में 8.25 करोड़ रुपये का टर्नओवर पाया गया। थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि कोडीन युक्त कफ सिरप सप्लाई मामले में ड्रग निरीक्षक संतोष पटेल की जांच के बाद चार फर्मों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
जेल में बंद आरोपी भोला कोर्ट में तलब
प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप की खरीद-फरोख्त के मामले में गाजीपुर जिला कारागार में निरुद्ध सैदपुर स्थित स्वास्तिक मेडिकल एजेंसी के संचालक सर्वांश वर्मा की जमानत अर्जी पर सुनवाई अब तीन जनवरी को होगी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह की अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि तय करते हुए सोनभद्र जिला जेल में बंद भोला प्रसाद को तलब करने के लिए वारंट-बी जारी किया है।
