तेज रफ्तार कार माइनर में गिरी, प्रॉपर्टी डीलर सहित दो की मौत; शीशा के अंदर से चीखते रहे
1 min read
लखनऊ। लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। प्रॉपर्टी डीलर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। मृतक की पहचान बाराबंकी के पलिया कुर्सी रोड निवासी विनोद यादव (45) और अरुण (23) के रूप में हुई है। विनोद यादव प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और गुडंबा थाने के पीछे पत्नी मीना व बेटे अभय के साथ रहते थे। परिजनों के मुताबिक, विनोद अपने दो साथियों अरुण और कुंवर के साथ बाराबंकी के पालिया गांव गए थे। देर रात करीब 11 बजे लौटते समय बेहटा माती और पारा गांव के बीच तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर माइनर में गिर गई। हादसे की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को माइनर से निकालकर सीएचसी गुडंबा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विनोद और अरुण को मृत घोषित कर दिया। तीसरा साथी कुंवर घायल है। विनोद के भाई वीरेंद्र ने कुंवर से पूछताछ और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं अरुण के पिता संतोष रावत ने बताया कि उनके बेटे की पत्नी गर्भवती है और हाल ही में शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
