आजमगढ़ में 24 घंटे के भीतर हत्यारोपी बना गोली का शिकार, पुलिस मुठभेड़ में हत्या का वांछित अभियुक्त घायल होकर गिरफ्तार
1 min read
आजमगढ़। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना मेंहनाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को महज 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में वह घायल हो गया।
थाना प्रभारी मेंहनाजपुर, उप निरीक्षक मनीष पाल पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का वांछित अभियुक्त ऊचहुआ से मानिकपुर की ओर जा रहा है। पुलिस ने मानिकपुर मोड़ से पहले पुलिया के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त की पहचान वरुण यादव उर्फ शेरू यादव निवासी ऊचहुआ, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।पुलिस पूछताछ में घायल अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने आपसी रंजिश के चलते अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर 31 दिसंबर को मारूकामाता मंदिर के पास अखिलेश सोनकर की पिटाई की थी, जिससे बाद में उसकी मृत्यु हो गई थी। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
