Latest News

The News Complete in Website

किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म…30 घंटे में तीनों आरोपी अरेस्ट, मुठभेड़ में एक घायल; मां ने दी थी तहरीर

1 min read

सोनभद्र। आदिवासी किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन व नकदी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में कनहरा निवासी पप्पू उर्फ बिन्दू यादव, ओबरा भलुआ टोला मलिन बस्ती निवासी अर्जुन डोम, सेक्टर-10 लंका कॉलोनी निवासी करन डोम शामिल हैं। शनिवार की रात बिल्ली मारकुण्डी खनन क्षेत्र में घेरेबंदी के दौरान करन डोम ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।

घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को साथ काम करने वाली किशोरी (17) को झांसा देकर राजगीर मिस्त्री पप्पू उर्फ़ बिंदु यादव पहाड़ी पर ले गया और वहां अपने दो अन्य साथियों के साथ जबरन दुष्कर्म किया।

पुलिस ने की कार्रवाई

दो जनवरी की रात पुलिस ने मामले में केस दर्ज़ किया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए दो विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने लगातार दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पीड़िता व उसकी मां को मिशन शक्ति टीम के माध्यम से तत्काल कानूनी सहायता, काउंसलिंग और सुरक्षा प्रदान की गई। आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *