Latest News

The News Complete in Website

हॉस्टल के कमरे में सो रहे बीटेक छात्र पर जानलेवा हमला, रूममेट गिरफ्तार- सिर पर किया था ईंट से वार

1 min read

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के छात्रावास में शुक्रवार की रात बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र पर जानलेवा हमले का गंभीर मामला सामने आया है। घटना में छात्र को सिर में गंभीर चोट आई है। सिर में उसे 10 टांके लगे हैं, जिसका एम्स में इलाज चल रहा है।

वहीं पुलिस ने हत्या की कोशिश की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज जनपद के यमुनानगर के थाना मांडा के ग्राम बभनी हेथार का शिवांश पांडेय और लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी आशीष कुमार एमएमएमयूटी में बीटेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र हैं।

दोनों हॉस्टल के कमरा नंबर जी-24 में रहते हैं। शिवांश ने आरोप लगाया कि आशीष कुमार उसी कमरे में उसके साथ रहता था और पहले दिन से ही किसी न किसी बात को लेकर विवाद करता रहता था। शिवांश के अनुसार दो जनवरी रात लगभग 2:30 बजे वह पढ़ाई करने के बाद अपने बिस्तर पर सो गया था।

इसी दौरान आरोपी ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर ईंट से कई वार कर दिया। शोर सुनकर आसपास के छात्र मौके पर पहुंचे और तत्काल मदद की। एंबुलेंस के देर से पहुंचने पर छात्र उसे सुरक्षा गार्ड की बाइक से एम्स गोरखपुर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए इमरजेंसी में भर्ती कर लिया।

डॉक्टरों के अनुसार घायल छात्र के जबड़े में फ्रैक्चर हुआ है और सिर में गंभीर चोटों के कारण 10 से अधिक टांके लगाने पड़े हैं। घटना की सूचना मिलने पर शिवांश के माता-पिता प्रयागराज से गोरखपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिवांश ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पूर्व में अपने चाचा पर भी जानलेवा हमला कर चुका है।

हॉस्टल में रहने वाले दो छात्रों के बीच विवाद के बाद यह घटना हुई है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी: योगेंद्र सिंह, सीओ कैंट

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *