मनीष मिस्टर फ्रेशर तथा अंजली बनी मिस फ्रेशर
1 min readराजकीय मेडिकल कालेज के आडिटोरियम हाल में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
प्रधानाचार्य व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने नव प्रवेशित छात्रों को कराया दायित्वबोध
जहानागंज (आजमगढ): राजकीय मेडिकल कालेज के आडिटोरियम हाल में गुरुवार की शाम बीएससी नर्सिंग तृतीय बैच के प्रथम सेमेस्टर 2024 के नव प्रवेशित छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ । सांस्कृतिक सहित अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से कुल शामिल 60 छात्र -छात्राओं में से मनीष यादव को मिस्टर फ्रेशर तथा अंजली उपाध्याय को मिस फ्रेशर चुना गया। प्रधानाचार्य डाक्टर बीके राव ने कहा कि नर्सिंग एक नोबल प्रोफ़ेशन है । इसकी गरिमा को बनाए रखना आप सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने नव प्रवेशित छात्रों को दायित्व बोध कराते हुए कहा कि समाज में इस सेवा को सम्मानित तरीके से देखा जाता है । उसके अनुरूप चलकर ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का वास्तविक निर्वहन किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर शिव प्रकाश ने कहा कि भारत का चिकित्सा विज्ञान विश्व में प्राचीनतम है । बुद्ध के काल की मानव सेवा का उदाहरण देते हुए उन्होंने नर्सिंग पेशा की महत्ता को बताया । करुणा और दया को इस पेशे का मूल मंत्र बताते हुए जिम्मेदारियों का भी सभी को एहसास कराया । कार्यक्रम की आयोजक नर्सिंग की प्रधानाचार्य एन रीना तथा उप प्रधानाचार्य हेप्सी नत्था ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ । नोडल अधिकारी डाक्टर राजीव गौतम ,डाक्टर राजमंगल , मीडिया प्रभारी डाक्टर पंकज चौधरी, मैट्रन अनीता मैरल गैस साथ फैकल्टी के लोग शामिल रहे।