शादी करके थाने पहुंचा कपल, परिजन बोले- वश में कर ली बेटी, पुलिस के सामने ही तांत्रिक ने किया ‘उतारा’
1 min readमेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल के लिए सीएचसी ले जाई जा रही एक युवती को उसके परिजनों ने रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि परिजनों ने एक तांत्रिक की मदद से गाड़ी में ही युवती पर झाड़-फूंक और उतारा (तंत्र-मंत्र) करने की कोशिश की। यह देखकर वहां बैठी महिला पुलिसकर्मी भी दहशत में आ गई। महिला पुलिसकर्मी की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर युवती के परिजन मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस युवती को थाने ले गई और आशा ज्योति केंद्र भेज दिया।
परतापुर के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने सात जनवरी को थाने में पड़ोसी युवक के खिलाफ अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की तहरीर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को युवक और युवती थाने पहुंचे और मैरिज सर्टिफिकेट दिखाते हुए युवती के परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।
पुलिस ने युवती को निजी कार से मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भूड़भराल भेजा। इसी दौरान युवती के परिजनों ने कार को रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान एक तांत्रिक जबरन कार में बैठ गया। महिला पुलिसकर्मी ने इसका विरोध किया लेकिन वह नहीं माना और युवती पर झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र करना शुरू कर दिया।
इस दौरान गाड़ी में बैठी महिला पुलिसकर्मी तांत्रिक की हरकतों को देखकर सहम गई। उसने तुरंत परतापुर थाने को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने पर तांत्रिक और युवती के परिजन भाग गए। पुलिस युवती को थाने ले आई। युवती पर हुए इस कथित तंत्र-मंत्र को लेकर युवक के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे आशा ज्योति केंद्र भेज दिया गया है। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
